गर्ल्स – अंडरवियर कैसी पहने ?

अंडरवियर या अंतःवस्त्र जो सीधे शरीर के या स्किन के संपर्क में होते है और पिरियड्स , योनि स्त्राव , यूरिन , पसीने आदि से हमारी ड्रेस को गंदा होने से बचाते है एवं हमारी वेजाइना को बाहरी गंदगी से बचाते है | खूबसूरत एवं कान्फिडेंट दिखने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं अंडरगारमेंट या पेंटी का भी परफेक्ट और फिट होना आवश्यक है | अक्सर महिलाये या गर्ल्स – अंडरवियर कैसी पहने ? इसकी जानकारी बहुत कम को होती है | इसीलिए हम लाए है आपके लिए कि महिलायें और गर्ल्स – अंडरवियर कैसी पहने ?

गर्ल्स – अंडरवियर कैसी पहने ? जानें

अधिकतर महिलाओं और गर्ल्स – अंडरवियर कैसी पहने ? इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती , अंडरवियर कितनी तरह की हाती है , एवं किन अवसरों पर कैसी पेन्टी पहने ,इसकी जानकारी दे रहे है कि गर्ल्स – अंडरवियर कैसी पहने ?

क्लासिक ब्रीफ़्स

गर्ल्स - अंडरवियर कैसी पहने  ?
Flipkart

क्लासिक ब्रीफ़्स आमतौर पर ज्यादा प्रचलन में है, यह ज्यादा पहनने वाली अंडरवियर है यह आरामदायक होती है | इसे सभी तरह के ड्रेसों के नीचे पहन सकते है लेकिन टाइट पेंट या टाइट स्कर्ट के नीचे पहनने से बचना चाहिए क्योंकि पेन्टी लाइन दिखती है |

बॉय शॉर्ट्स

गर्ल्स - कैसी अंडरवेयर पहने ?
Freepik

बॉय शॉर्ट्स जैसा की नाम से ही स्पष्ट है ,यह पुरुषों के बॉक्सर्स से प्रेरित है , बॉडी के निचले हिस्से को पूरा कवर करती है एवं आरामदायक होती है | स्कर्टस के नीचे पहनी जाती है साथ ही किसी भी फ्लेयर्ड ड्रेस के नीचे पहन सकती है

हाई-वेस्ट ब्रीफ्स

यह एक हाई-वेस्ट पैंटी है जिसमें एक चौड़ी इलास्टिक या वेस्टबैंड होता है , यह पेन्टी कमर तक के भाग को ढकता है , जो कंप्रेशन और स्मूदनिंग में मदद करता है। इसमें आपको फुल कवरेज मिलता है और ये काफी हद तक आपके बेली रोल्स को कंसील और कॉन्ट्योर करने में सहायता करता है।

सीमलेस पेंटी

गर्ल्स - कैसी अंडरवेयर पहने ?

जब आप टाइट स्किनी पेंट्स या स्कर्टस पहनती है तो पेंटी लाइन कपड़ों के ऊपर दिखती है जो कि अच्छी नहीं मानी जाती , इसीलिए सीमलेस पेन्टी को पहना जाता है | इस पेन्टी के किनारों पर सिलाई नहीं होती और इसके किनारे सॉफ्ट होने से कपड़ों के ऊपर पेन्टी लाइन नहीं दिखती | खास कर यह टाइट कपड़ों के नीचे पहनी जाती है |

जी – स्ट्रिंग

गर्ल्स - अंडरवियर कैसी पहने  ?
Flipkart

जी – स्ट्रिंग में नाममात्र की कवरेज होती है। वैसे यह सी बीच के लिए परफेक्ट है | बहुत सारी लड़कियाँ इस तरह के अंडरवेयर में असहज महसूस करती हैं लेकिन एक बार आपको इसकी आदत पड़ जाए तो आप इन्हें कई तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। ये लेगिंग्स और बॉडीकॉन ड्रेसेज़ के नीचे पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह अंडरवियर काफी रोमांटिक होती है |

हिप्सटर्स

इस पेन्टी को पैंट्स और लो-वेस्ट जींस के नीचे पहनने के लिए परफेक्ट हैं। ये आपके डेलीवेयर के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। ये लो-राइज़ पैंटीज़ होती हैं जिनमें साइड कवरेज काफी अच्छा होता है और पीछे की तरफ भी ये ठीक कवरेज देती हैं।

टांगा

गर्ल्स - कैसी अंडरवेयर पहने ?

इस पेन्टी का लुक बिकनी की तरह होता है , पीछे हिप्स पर पतली पट्टी होती है एवं बैक कवरेज भी छोटा होता है | यह रोमांटिक मूड या सी बीच के लिए पहनी जाती है |

थॉन्ग्स

यह पेन्टी रोमांटिक और सेक्सी अंडरवेयर है। ये ना सिर्फ देखने वाले को कामुक और ग्लैमरस लगती हैं बल्कि इन्हें पहनने का बाद आप खुद को अंदर से सेक्सी और कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं। सेक्सी और रोमांटिक मोमेंट्स को और स्पाइस-अप करने के अलावा थॉन्ग्स फिटेड आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए भी परफेक्ट हैं। पेंसिल स्कर्ट्स और बॉडीकॉन ड्रेसेज़ के नीचे पहनने के लिए ये परफेक्ट हैं।

फ्रेंच-कट पैंटी

गर्ल्स - अंडरवियर कैसी पहने  ?
Freepik

इसे हाई-कट पैंटीज़ के नाम से भी जाना जाता है जो यह एक पॉपुलर स्टाइल है। ये नॉर्मल पैंटीज़ के मुकाबले ये थोड़े से हाई-वेस्ट होते हैं और लेग-होल्स में भी हाई-कट होता है जो सर्कुलेशन के लिए बेहतर है। इस तरह की पैंटी हाई-वेस्ट जींस या हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ सही रहती हैं। 

ब्राज़िलियन ब्रीफ्स

गर्ल्स - कैसी अंडरवेयर पहने ?

ब्राज़िलियन ब्रीफ्स अंडरवियर भी पोपुलर है इसमें आपको सेक्स की पूरी फिलिंग और हिप्स की पूरी कवरेज मिलेगी | यह समुद्री बीच पर पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट अंडरवेयर है। आप चाहें तो इनके ऊपर से शॉर्ट्स पहन सकते हैं जिन्हें समुंदर में स्विमिंग से पहले आप उतार सकती हैं। इस तरह के अंडरवेयर को आप सिर्फ बिकिनी टॉप और उसके ऊपर एक मेश टॉप के साथ भी पहन सकती हैं।

सी-स्ट्रिंग

Amazon

ये सबसे कम कवरेज देने वाली बिकिनी या अंडरवेयर है जो सिर्फ आपकी योनि के भाग को ढकती है , जिसमें किसी भी तरह का साइड या बैक कवरेज नहीं होता है। इसमें सिर्फ कपड़े का एक छोटा-सा टुकड़ा और उसके साथ एक डोरी जुड़ी होती है जिसकी मदद से आप क्रॉच एरिया को कवर करती हैं। इस तरह की पैंटी आप थाई-हाई या वेस्ट-हाई स्लिट आउटफिट्स के नीचे पहन सकती हैं।

टेडी

Amazon

इसको कैमनिकर्स भी कहा जाता है । ये अंडरगार्मेंट आपके रोमांटिक और इंटिमेट मोमेंट्स के लिए परफेक्ट है। दरअसल ये एक वन-पीस गार्मेंट होता है जो आपके शरीर के ऊपरी हिस्से को भी कवर करता है और नीचे के भी। ये कैमिसोल और पैंटी का कॉम्बिनेशन होता है। इसका कॉन्सेप्ट काफी हद तक बॉडीसूट से इंस्पायर्ड है लेकिन इसकी फिटिंग बॉडीसूट के मुकाबले लूज़ होती है।इसको आप सी बीच पर भी पहन सकती है |

मैटर्निटी पैंटी

गर्ल्स - अंडरवियर कैसी पहने ?
Freepik

इस पेंटी को खास गर्भवती महिलाओं के लिए बनाई गई है ये बेहद आरामदायक लेकिन स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनी होती हैं जिससे ये प्रेग्नेंट महिलाओं के निरंतर बदलते शरीर के हिसाब से अडजस्ट हो सके और साथ ही वो इसमें कंफर्टेबल भी रहें। एवं पेट के निचले हिस्से पर दबाव न पड़े |

हाई-वेस्ट ब्रीफ्स

हाई-वेस्ट ब्रीफ्स नाम से साफ है कि ये एक हाई-वेस्ट पैंटी है जिसमें एक चौड़ी इलास्टिक या वेस्टबैंड होता है जो कंप्रेशन और स्मूदनिंग में मदद करता है। इसमें आपको फुल कवरेज मिलता है और ये काफी हद तक आपके बेली रोल्स को कंसील और कॉन्ट्योर करने में मदद करता है। इसमे आपके पेट पर बढ़ी हुई फेट कम नजर आती है |

चिकस्टर

चिकस्टर अंडरवियर का एक सेक्सी स्टाइल है जिसमें आपको आगे से पूरी कवरेज मिलती है और पीछे से ऐवरेज कवरेज। इसमें आपके हिप्स का थोड़ा सा हिस्सा एक्सपोज़्ड रहता है जिससे आपको एक अच्छा सेक्सी लुक मिलता है। ये एक अच्छा बीचवेयर या रोमांटिक मूड के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

बट लिफ्टर

Amazon

यह पेन्टी आपके हिप्स को पुश कर ऊपर उठाने का काम करती है , जिस तरह बूब्स को लिफ्ट कर के एक अट्रैक्टिव लुक देने के लिए पुश-अप ब्रा को पहना जाता है , ठीक उसी तरह बट लिफ्टर पैंटीज़ आपकी बट के लिए पुश-अप ब्रा का काम करती हैं। इस तरह की पैंटी आपके हिप्स को हल्का-सा लिफ्ट देकर उन्हें अच्छा शेप देती हैं।

अंडरगारमेंट में ब्रा के लिए इसे भी पढे – अब बिन्दास होकर खरीदिए – ब्रा (Bra)

Leave a comment