अपने जीवन साथी के साथ विवाह के बाद नए जीवन की शुरुआत को सेलिब्रेट करना Honeymoon हनीमून कहलाता है जिसमे दोनों को एक दूसरे को जानने समझने एवं वो सुखद पल जब पहली बार दोनों का मन और तन से एक होना ही हनीमून होता है इसे जीवन भर यादगार बनाने के लिए घर परिवार से दूर अपने जीवन साथी के साथ किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर खूबसूरत समय इन्जॉय करना हनीमून पीरियड कहलाता है जिसमे हम आपके लिए लाए टिप्स कि हैप्पी हनीमून कैसे मनाएं ?
हैप्पी हनीमून के लिए टिप्स
अपने जीवन साथी के साथ यादगार हनीमून कैसे मनाएं ? कहाँ जाएं , कितने दिन का ट्रिप हो , बजट आदि की पूरी प्लानिंग कर लेनी चाहिए | आपकी लव मेरीज हुई है या अरेंज मेरीज उसके अनुसार आप प्लानिंग कर सकते है | इसलिए जीवन भर यादगार बनाने के लिए घर परिवार से दूर अपने जीवन साथी के साथ किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर खूबसूरत समय इन्जॉय कर हनीमून को एन्जॉय करें | आइए जानें हनीमून कैसे मनाएं ? के कुछ खास टिप्स .
- प्लानिंग – हनीमून पर जाने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग जैसे कहाँ जाना है , इसके लिए आप दोनों मिलकर तय करे कि कहाँ जाना है अगर दोनों मिलकर तय करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहता है | इससे आप दोनों की बान्डिंग अच्छी रहेगी | यदि आपकी अरेंज मेरीज है तो शादी से पहले कोशिश करें की आपस में हनीमून के बारे में दोनों प्लानिंग अवश्य कर ले जिससे दोनों की झिझक थोड़ी कम होगी |
- बुकिंग – हनीमून पर जाने से पहले होटल या रिसॉर्ट जहां आप जाना चाहते है वहाँ ठहरने की बुकिंग पहले से ही कर ले | आप इंडियन , इंटरनेशनल , एडवेंचर या वेलनेस डेस्टिनेशन पर जाना चाहते है तो वहाँ की पूरी जानकारी कर ले ,की कहाँ – कहाँ आप घूम सकते है | इसके लिए आप समुद्र तट भी जैसे – -गोवा ,अण्डमान आदि भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | आप जहां की भी प्लानिंग कर रहें हो बुकिंग ,टिकट आदि कन्फर्म कर ले | आप जिस जगह जा रहे हैं वहां के मनोरंज के साधनों, कल्चर इत्यादि की जानकारी के साथ ही डॉक्टर और हॉस्पीटल इत्यादि का नंबर भी लेकर जाएं क्योंकि आपातकाल स्थिति में अलर्ट रहना बेहद जरूरी है।
- पेकिंग – अपने पार्टनर को सहज करने के लिए साथ में सफर तय करने के लिए कुछ ऐसी चीजें जैसे कैमरा, आईपॉड, अच्छे गानों का सलेक्शन और गेम्स इत्यादि साथ में रखें। इन छोटी-छोटी चीजों से आपका समय भी अच्छा गुजरेगा और आपके पल और अधिक रोमांटिक होंगे। हनीमून के दौरान जरूरी सामान जैसे दवाईयां, टॉर्च, स्लीपर इत्यादि लेकर जाएं, इससे आप अपने हनीमून को हेल्दी वे में एनजॉय कर सकते हैं। यदि आप Sea Beach पर जा रहे है तो उस हिसाब से ही अन्डरगारमेंट लेना ना भूले |
- रोमांस – रोमांस के लिए जरूरी है फीलिंग होना और पार्टनर को समझना। इसीलिए किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करें और पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करें।संभव हो तो आप पहल ना करें बल्कि ऐसा माहौल बनाएं कि आपका पार्टनर रोमांस की पहल करें। हमेशा अपने पार्टनर के साथ रहें और उनका ख्याल रखें। कभी उन्हें अकेला ना छोड़े। अपने पार्टनर के साथ अपने हर पल को एन्जॉय करें |
- प्रीकॉशंस – हेल्दी हनीमून के लिए प्रीकॉशंस जरूर बरतें। जब भी अपने पार्टनर के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते है तो यह सुरक्षित भी होना चाहिए ताकि अनचाही प्रेग्नेंसी और सेक्सुअली बीमारियों से बचा जा सके | हेल्दी और हैप्पी हनीमून के लिए प्रीकॉशंस अहम है , इसके बिना आपका हनीमून अधूरा है | हनीमून में सुरक्षित यौन सम्बन्ध के लिए सुरक्षित यौन सम्बन्ध Wellness Tips को भी पढे ताकि आपका हनीमून यादगार हो सके |
इस तरह से यदि आप खुशी-खुशी सावधानी के साथ अपने हनीमून को प्लान करेंगे तो निश्चित रूप से आप अपने हनीमून को हेल्दी और हैप्पी बना सकते हैं।
हैप्पी हनीमून के लिए इसे भी पढे – गोवा और अण्डमान बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है – गोवा ,अण्डमान